डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से नवसृजित अस्थायी नवीन मार्डन थाना शिवगढ़ का किया गया उद्घाटन
सुलतानपुर। नवसृजित अस्थायी नवीन मार्डन थाना शिवगढ़ का जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से विधि विधान व पूजन अर्चन के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव की उपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को निरीक्षक की चेयर पर ससम्मान बैठाया गया।जिलाधिकारी द्वारा अस्थायी नवीन मार्डन थाना शिवगढ़ में स्थापित महिला हेल्पडेस्क, बंदीगृह, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण किया गया। उक्त थाने के अन्तर्गत 01 प्रभारी निरीक्षक, 05 उप निरीक्षक, 04 महिला कांस्टेबल, लगभग 50 पुरूष कांस्टेबल कार्य करेंगे। नवीन मार्डन थाना शिवगढ़ कोतवाली देहात व कोतवाली लम्भुआ के दक्षिण पश्चिम में स्थित है। डीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि नवीन मार्डन थाना शिवगढ़ के बन जाने से इस क्षेत्रवासियों को होने वाली परेशानियों से अब त्वरित न्याय मिल सकेगा और क्षेत्र में होने वाले क्राइम पर अंकुश लग सकेगा। उन्होंने कहा कि अभी थाना शिवगढ़ को विधिक रूप से स्थापित कर अस्थायी तौर पर संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नवीन मार्डन थाना शिवगढ़ के स्थापित होने से आस-पास के गॉव के लोगों द्वारा अपनी शिकायतों की रिपोर्ट आसानी से दर्ज करा सकेंगे, जिससे क्षेत्र में शांति व सुरक्षा कायम हो सकेगी। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि नवसृजित नवीन मार्डन थाना शिवगढ़ के स्थापित होने से क्षेत्रवासियों को अपनी समस्याओं के समाधान में सहूलियत मिलेगी और क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लग सकेगा तथा लॉ एण्ड आर्डर चुस्त दुरूस्त रहेगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लम्भुआ वन्दना पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी लम्भुआ राधेश्याम शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र चतुर्वेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशान्त सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी बल्दीराय रमेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजाराम सहित सभी निरीक्षक, उप निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार