जिला सूचना अधिकारी ने गोद लिए गए प्राथमिक विद्यालय धनाइतपुर दोस्तपुर का किया निरीक्षण
केएमबी अजय कुमार पाल
सुलतानपुर। जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार द्वारा शुक्रवार को गोद लिए गए प्राथमिक विद्यालय धनाइतपुर, वि0ख0 दोस्तपुर का किया गया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका, क्लास रूम, पठन-पाठन, साफ-सफाई, फर्नीचर, रसोई आदि का जायजा लिया गया। जिला सूचना अधिकारी द्वारा निपुड असेसमेंट टेस्ट, बच्चों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों के शिक्षण ज्ञान को परखा गया। उन्होंने छात्र एवं छात्राओं को अंग्रेजी, गणित का अध्ययन कराया तथा बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई को भी देखा तथा नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। जिला सूचना अधिकारी द्वारा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा, शिक्षक मार्गदर्शिका नामक पुस्तक भेंट की गयी ताकि बच्चो को और अधिक बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके।
Tags
विविध समाचार