चांदा चौराहे पर ट्रक और रोडवेज की बस में भिड़ंत, चालक सहित दर्जनभर यात्री घायल

चांदा चौराहे पर ट्रक और रोडवेज की बस में भिड़ंत, चालक सहित दर्जनभर यात्री घायल

केएमबी कर्मराज द्विवेदी

सुल्तानपुर। चाँदा चौराहे पर ट्रक और रोडवेज की बस में जोरदार भिड़ंत चालक सहित दर्जनभर यात्री हुए घायल। घायलों को कस्बा बाशिंदों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती। चालक की हालत नाजुक जिला अस्पताल रेफर हुआ। हादसे के बाद चांदा चौराहे पर मचा कोहराम, चीख पुकार सुनकर दौड़े पड़े लोग।चांदा चौराहे पर प्रतापगढ़ से अंबेडकर नगर की ओर तेज रफ्तार जा रहा ट्रक, सुल्तानपुर से जौनपुर की ओर जा रही रोडवेज की बस को ठीक चौराहे पर जोरदार टक्कर मार दिया। बस में बैठे दर्जन भर यात्रियों सहित चालक मनोज सिंह को बुरी तरह घायल हो गए। अनियंत्रित ट्रक चौराहे पर विद्युत पोल से जा टकराया। ट्रक और बस की टक्कर से भीषण आवाज हुई। आवाज़ सुन कर कस्बा के वाशिंदे किसी अनहोनी की आशंका से घरों से बाहर निकल पड़े। बस यात्रीयो की चीख-पुकार सुन लोग मदद को दौड़ पड़े। कस्बा मेडिकल स्टोर संचलको ने दवा मरहम पट्टी लेकर घायलों को तत्काल इलाज में सहयोग किया। आधा दर्जन जख्मी यात्रियों में अवनीश उपाध्याय 54 सोनवा प्रतापगढ़, कृष्ण कुमार पाठक 32 प्रतापगढ़, संजय 45 चंदौली, धर्मपाल यादव 24 आरा विहार को एंबुलेंस की मदद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपी कमैचा ले जाया गया। शेष घायलों को कस्बा के बाशिंदों ने इलाज किया। अगले बस से उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया। हादसे में बस चालक मनोज सिंह आजमगढ़ बुरी तरह घायल हुए जिन्हें जिला अस्पताल जौनपुर रेफर किया गया। इनके अलावा अन्य घायल प्राथमिक इलाज के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोड़ दिया गया। चांदा पुलिस ने घटनास्थल का मुवायना किया। रोडवेज बस अपने कब्जे में लिया। आधी रात ट्रक और बस की भीषण टक्कर के बाद चौराहे के आसपास के बाशिंदों ने राहत और बचाव का कार्य द्रुतगति से शुरू किया। बस में बड़ी संख्या में यात्री बैठे थे। जिसमे दर्जन भर घायल हो गए लेकिन सभी यात्री बेहद दहशत में आ गए। आधा दर्जन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य पीपी कमैचा में भर्ती कराया गया। सामान्य यात्रियों को मेडिकल स्टोर संचालकों की मदद से मौके पर ट्रीटमेंट किया गया। इसके बाद अन्य यात्रियों को  विजय स्वीट्स के संचालक ने बिसलेरी की बोतल अन्य प्रकार से भी सहायता की। दुर्घटना के बाद यात्रियों के सामान बस में बिखर गए जिन्हें कस्बावासियों ने उन्हें सौंपा। यात्री कस्बा के बाशिंदों के व्यवहार से बेहद खुश और संतुष्ट नजर आए। यात्री कृष्ण कुमार पाठक ने बताया कि दुर्घटना के बाद बेहद डर गया था लेकिन मौके पर पहुँचे लोगो ने मदद किया। घायल संजय ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर पहुँचे स्थानीय लोगो ने दवा, पानी की व्यस्था दिया, सहयोग किया और सीएचसी में भर्ती कराया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال