बिना नंबर प्लेट के लावारिस अल्टो कार के मिलने से अफवाहों का बाजार गर्म
प्रतापगढ़। जिले के देल्हूपर थाना क्षेत्र के सरायतारा चंद्र गांव गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के बाग में बिना नंबर की ऑल्टो कार ग्रामीणों द्वारा देखी गई। सुबह होते ही ग्रामीणों ने देखा की बाग में लावारिश दशा में ऑल्टो कार खड़ी है। लावारिस कार को देखते ही मौके पर ग्राम वासियों का जमावड़ा हो गया आनन-फानन में इस लावारिस अल्टो कार की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई ।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लावारिस कार को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान स्थानीय निवासियों में तरह-तरह की चर्चा लावारिस कार को लेकर हो रही थी। देल्हूपुर एसओ धीरेंद्र ठाकुर दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू किया। देल्हूपुर एसओ धीरेंद्र ठाकुर ने कार को लिया कब्जे में लिया। देल्हूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोझी ग्राम सभा के सराय तारा चंद गांव का मामला है।
Tags
विविध समाचार