आरपीएफ सब इंस्पेक्टर की असामयिक मौत की प्रथम बरसी पर श्रद्धांजलि सभा हुई आयोजित
आजमगढ़। जिले के तरवा ब्लॉक क्षेत्र के वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंद्रकांत सिंह उर्फ करिया एवं उनके बड़े भाई शशिकांत सिंह के चचेरे भाई स्वर्गीय शिशिर कुमार सिंह (40 वर्ष) जो आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त थे जिनकी मृत्यु 11 नवंबर 2021 को ट्रेन में डकैती बचाने के चक्कर में डकैतों द्वारा धक्का-मुक्की के दौरान ट्रेन के नीचे आ जाने से मौत हो गई थी। मृतक सब इंस्पेक्टर की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मऊ परासीन के प्रांगण में किया गया। स्वर्गीय सिसिर कुमार सिंह एक सामाजिक व्यक्तित्व के व्यक्ति थे। जब भी वह छुट्टियों में घर आते थे तब गरीबों में वह अन्न कंबल एवं त्योहारों पर मिष्ठान का वितरण किया करते थे। उनके कार्यों को जागरूक रखते हुए आज उनकी श्रद्धांजलि सभा में अंग वस्त्र एवं कंबल गरीबों में वितरण किया गया। मृतक के छोटे दादा राम नवल सिंह भूतपूर्व सैनिक ने अपने हाथों से अंग वस्त्र एवं कंबल वितरण किए प्राथमिक विद्यालय के सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय में उनके नाम से एक भवन निर्माण का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर पंकज सिंह सोनू सिंह शिवम सिंह रौशन सिंह सिप्पुल सिंह नरेंद्र चौबे वर्तमान ग्राम प्रधान एवं भूतपूर्व सैनिक तथा क्षेत्र के सभी संभ्रांत व्यक्ति इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान लगभग 500 की संख्या मौजूद रहे। सभा के दौरान सभी की आंखें नम हो गई। स्वर्गीय शिशिर कुमार सिंह के एक पुत्र है।
Tags
विविध समाचार