मंडलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न

केएमबी ब्यूरो रानू शुक्ला

बांदा  आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल, बांदा आर0पी0सिंह की अध्यक्षता में मयूर भवन सभागार में मासिक विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डलायुक्त ने नई सड़कों के निर्माण एवं सड़क चैड़ीकरण किये जाने तथा गड्ढायुक्त सड़कों को गुणवत्ता के साथ मरम्मत कराये जाने की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि नई सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ सड़क चैडीकरण किये जाने वाली सड़कों को अतिक्रमण हटाकर मानक के अनुरूप चैडीकरण का कार्य कराया जाए तथा मण्डल की सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य प्रत्येक दशा में 30 नवम्बर तक पूर्ण किया जाए। उन्होंने एन0एच0आई0 के अधिकारी को निर्देश दिये कि बांदा की बडोखर रोड की मरम्मत का कार्य एवं बेंदाघाट के पुल की सड़क मरम्मत कराये जाने के सम्बन्ध शीघ्र कार्यवाही  करायें। उन्होंने सेतु निगम के द्वारा निर्माणाधीन पुलों की समीक्षा करते हुए मर्काघाट पुल के अवशेष निर्माण कार्य को तेजी लाकर शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माणाधीन किये जाने वाले सभी पुलों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा समयबद्धता के साथ निर्माण कार्यों को पूर्ण करायें।
आयुक्त ने नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य गुणवत्ता के साथ कराये जाने तथा किसानों को सिंचाई हेतु रोस्टर के अनुसार टेल तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को दिये। उन्होंने किसानों की फसलों की बुवाई हेतु खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमित कृषकों को आपदा से हुई क्षति का फसल बीमा का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता एवं अध्यापकों की नियमित उपस्थित सुनिश्चित किये जाने हेतु विद्यालयों का औचक निरीक्षण किये जाने तथा बार-बार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। आयुक्त ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा की समीक्षा करते हुए अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने तथा हेल्थ वेलनेश सेन्टर में गर्भवती महिलाओं की आवश्यक जांच की व्यवस्था भी कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि कैम्प लगाकर गोल्डन कार्ड बनाये जायें तथा इनकी नियमित समीक्षा भी की जाए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों को समय से भुगतान कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सकों की कमी को दृष्टिगत चिकित्सकों की भर्ती कर कमी को दूर करने के निर्देश अपर निदेशक स्वास्थ्य को दिये। उन्होंने शत्-प्रतिशत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निराश्रित गौवंशों को गौशाला में संरक्षित रखने के साथ पर्याप्त भूसे एवं चारे की व्यवस्था रखने के साथ गौवंशों में लम्पी बीमारी से बचाव हेतु शत्-प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सभी जनपदों में गरीब बेटियों के विवाह हेतु शीघ्र सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ओवर लोडिंग किये जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग कराये जाने एवं राजस्व में बढोत्तरी किये जाने के निर्देश दिये। आयुक्त ने उद्यानीकरण के अन्तर्गत वृक्षारोपण हेतु सभी जनपदों में फलदार पौधों का रोपण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी धान क्रय केन्द्रों में किसानों के धान की खरीद लक्ष्य के अनुरूप किये जाने एवं केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एनआरएलएम के अन्तर्गत संचालित स्वयं सहायता समूहों को और अधिक सक्रिय कर स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। समीक्षा में पाया गया कि हमीरपुर जनपद में स्वयं सहायता समूहों द्वारा बेहतर कार्य किया गया है। उन्होंने राशन की रिक्त एवं लम्बित प्रकरणों में सुनवाई कर शीघ्र खाद्यान वितरण हेतु दुकानों का आवंटन किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत निर्माण कराये जा रहे आवासों की समीक्षा करते हुए शीघ्र कार्यों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों का बैंको से समन्वय कर योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु ऋण स्वीकृत कराये जाने के निर्देश दिये। मण्डल के जनपदों को साफ एवं स्वच्छ बनाये जाने हेतु स्थान चिन्हित कर कूडे का उचित निस्तारण किये जाने क निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों का बैंको से समन्वय स्थापित कर योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु ऋण स्वीकृत कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस अधिकारियों को अपराधों में नियंत्रण रखने एवं कानून व्यवस्था चुश्त दुरूस्त बनाये रखने हेतु चेकिंग कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी बांदा दीपा रंजन, जिलाधिकारी महोबा मनोज कुमार, जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद, जिलाधिकारी हमीरपुर डाॅ0 चन्द्र भूषण, मण्डल के समस्त पुलिस अधीक्षक, अपर आयुक्त प्रशासन अमरपाल सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र पाण्डेय सहित मण्डल के समस्त मुख्य विकास अधिकारी तथा मण्डलीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال