डेंगू एवं मलेरिया नियंत्रण हेतु विभिन्न वार्डों की साफ-सफाई व फागिंग का आकस्मिक निरीक्षण
सुलतानपुर 08 नवम्बर। उ0प्र0 शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में माह नवम्बर, 2022 से 01 से 30 नवम्बर, 2022 विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत संचारी रोगों जैसे- डेंगू मलेरिया तथा अन्य संक्रामक रोगों के प्रसार के दृष्टिगत प्रदेश के नगरीय निकायों में सफाई सफाई एवं विसंक्रमण कार्यवाही किए जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए हैं। उक्त के क्रम में मंगलवार को अपर जिलाधिकारी (वि० एवं रा०) मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा विभिन्न वार्डो में कराये जा रहे फागिंग कार्य का अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुलतानपुर व जिला मलेरिया अधिकारी सुलतानपुर के साथ औचक निरीक्षण किया गया।अपर जिलाधिकारी (वि० एवं रा०) द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत वार्ड करौंदिया, निराला नगर, गभड़िया, घासीगंज में साफ-सफाई, फागिंग आदि का गहन निरीक्षण किया, जिसमें साफ-सफाई, फागिंग एवं एण्टी लार्वा छिड़काव, मैलाथियान व ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर नालियों में डालने आदि कार्य सन्तोषजनक पाये गये, साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को यह निर्देश दिये गये कि उक्त कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय, अन्यथा की दशा में कठोर कार्यवाही की जायेगी।
Tags
स्वास्थ्य समाचार