सेवानिवृत्ति पर गांव पहुंचे कैप्टन का ग्राम वासियों ने किया जोरदार स्वागत
रेलवे स्टेशन से लेकर लगभग दस किलोमीटर तक निकाला जुलूस,बरसाए फूल,किया अभिनंदन
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर।कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमिलिया कला निवासी भारतीय सेना 19 ग्रेनेडियर से सेवानिवृत्त होकर गांव लौटे कैप्टेन सुनीत सिंह का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने सम्मान समारोह आयोजित करके सेना के जवान का अभिनंदन किया। सेना से रिटायर होने के बाद पहली बार गांव पहुंचे कैप्टेन जवान का बड़े ही धूमधाम के साथ पूरे क्षेत्र में जुलूस निकाला गया। लोगों ने फूलों की वर्षा करते हुए जवान के प्रति आभार प्रकट किया। कैप्टेन सुनीत सिंह से मिलने व देखने के लिए लोग घर से बाहर निकले अैार फूल माला से स्वागत किया। जवान ने भी अपने गृह ग्राम मेें मिले प्रेम व आदर को हाथ जोड़कर स्वीकार किया। सुनीत सिंह 28 वर्ष तक भारतीय सेना में रहे। यह पहला मौका है जब सेना से रिटायरमेंट के बाद किसी जवान का इस अंदाज में स्वागत किया गया है। कैप्टेन सुनीत सिंह के बड़े भाई पूर्व बीडीसी संतोष सिंह ने बताया कि सुनीत सिंह ने देश सेवा के लिए सेना में जाना तय किया था। जानकारी के अनुसार 28 साल देश के अलग-अलग राज्यों की सीमाओं पर तैनात रहते हुए कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा की। आने वाले युवा पीढ़ी के प्रेरणा स्त्रोत बनकर जवान अब युवाओं को सेना में जाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर स्वागत करने वालों में कैप्टन सुनीत सिंह के बड़े भाई संतोष सिंह, डॉ अखंड प्रताप सिंह वरिष्ठ नेता, शैलेंद्र प्रताप सिंह एमएलसी के पुत्र सौरभ सिंह ब्लाक प्रमुख दुबेपुर, नागेंद्र प्रताप सिंह भोला सिंह वरिष्ठ समाजसेवी, ज्ञान प्रकाश यादव जिला पंचायत सदस्य, राम प्रकाश सिंह प्रधान रामनगर कोर्ट, सुभाष सिंह प्रधान अमिलिया कला, दिलीप सिंह पूर्व प्रधान बासी, इंद्र राम सिंह नेता कटावा, विनोद पांडे ढकवा,दल सिंगार सिंह पूर्व प्रधान अमिलिया कला, विजय कुमार सिंह , बबलू सिंह, स्टेशन रोड सुल्तानपुर, जंग बहादुर सिंह दादूपुर वरिष्ठ भाजपा नेता, रोशन सिंह दादूपुर, आलोक सिंह, आशुतोष सिंह, सूबेदार सिंह, सुशील सिंह, विजय पाल सिंह अरविंद सिंह, अमिलिया कला आदि सहित दुबेपुर ब्लॉक के दर्जनों ग्राम सभाओं के सम्मानित नागरिकों ने कैप्टन सुनीत सिंह का बड़े ही भव्यता के साथ किया जोरदार स्वागत, उक्त अवसर पर ग्रामीणों व महिलाओं सहित अन्य काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
Tags
विविध समाचार