भ्रष्ट बाबू पर कार्यवाही न हुई तो भाजुयमो जिला महामंत्री केवलारी से भोपाल तक करेंगे पैदल यात्रा

भ्रष्ट बाबू पर कार्यवाही न हुई तो भाजुयमो जिला महामंत्री केवलारी से भोपाल तक करेंगे पैदल यात्रा

विधायक राकेश पाल सिंह को सौंपा एसआईटी जांच के लिए ज्ञापन

केएमबी दिनेश नागवंशी

केवलारी, सिवनी। हफ्ते भर बीत चुके हैं कि केवलारी में जन-जन की चर्चा में व्याप्त बाबू के करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया।इस भ्रष्टाचार के आरोप में केवलारी सहित क्षेत्र के अज्ञात लोगों के अकाउंट में पैसे आने की खबर सोशल मीडिया एवं जन चर्चा में देखने व सुनने को मिल रही है, जिसके प्रमाण भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री नीरज रानू ठाकुर ने होने का दावा भी किया है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने पत्र के माध्यम से लिखा है कि राजस्व में भ्रष्टाचार को लेकर जन जन में चर्चा व्याप्त है कि मध्यप्रदेश शासन एवं प्रशासन जिसमें राजस्व विभाग एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं राष्ट्रीय दल भारतीय जनता पार्टी की छवि खराब हो रही है क्योंकि जन चर्चाओं के अनुसार राजस्व विभाग के बाबू सहित केवलारी व उसके आसपास के क्षेत्रों में अज्ञात लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के द्वारा राजस्व विभाग के माध्यम से दिए जाने वाले आकाश में दुर्घटना से पीड़ित परिवार को मिलने वाली राहत राशि जो दी जाती थी उसमें भारी गबन के आरोप लगे हुए जन चर्चा एवं सोशल मीडिया में व्याप्त है। अगर यह घटना प्रमाणिकता के आधार पर सत्य है तो क्या उक्त दोषियों के ऊपर पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज हुई? यदि दर्ज हुई है तो इस पर क्या कार्रवाई हुई है? जैसा कि जन चर्चा में व्याप्त करोड़ों रुपयों के गबन का मामला है तो इस पर आम विश्वसनीय मध्य प्रदेश शासन के उच्च एजेंसियों की जांच करवाने हेतु निवेदन करते हैं। अगर यह पूरा मामला प्रमाणिकता के तौर पर अफवाह है तो इस पर अंकुश लगाकर मध्यप्रदेश शासन की छवि खराब करने वाले के ऊपर कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री नीरज रानू ठाकुर ने की। नीरज रानू ठाकुर के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संदेश भी जारी किया गया है जिस पर वह आग्रह करते नजर आ रहे हैं कि अगर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केवलारी विधानसभा के विधायक राकेश पाल सिंह के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार जहां गरीबों की मदद के लिए दिन रात एक कर रहे हैं वही एक विभाग का छोटा सा बाबू करोड़ों रुपए का घोटाला करके निकल जाता है। इसके पीछे कौन है? भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री ने अपने जारी वीडियो में यह भी कहा है कि यह मध्यप्रदेश शासन की छवि धूमिल हो रही है। अपने वीडियो में नीरज रानू ठाकुर ने उक्त लोगों पर दंडात्मक कार्यवाही करने की व न्याय की गुहार लगाई है, नहीं तो फिर पैदल मार्च कर केवलारी से मुख्यमंत्री आवास भोपाल पहुंचकर वहां अनशन करेंगे। उन्होंने इस न्याय की यात्रा में जोड़ने की भी मांग की। नीरज रानू ठाकुर केवलारी विधानसभा विधायक राकेश पाल सिंह से मिलकर केवलारी में राजस्व घोटाले की निष्पक्ष व न्याय के लिये सीबीआई या एसआईटी से जांच कराने  व घोटाले से सम्बंधित सभी लोगो के खिलाफ जल्द एफआईआर दर्ज करने की मांग की है गयी। विधायक राकेश पाल सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बात करके सीबीआई जांच एसआईटी गठित कर जांच करने के लिये कहा गया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال