सड़को को गड्ढा मुक्त किये जाने के नाम पर पीडब्ल्यूडी की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा महज़ खानापूर्ति
केएमबी रूकसार अहमद
चांदा, सुलतानपुर। सड़को को गड्ढा मुक्त किये जाने के अभियान को धता बताते हुए लोकनिर्माण के ठेकेदार शासन की मंशा पर पलीता लगाने में जुटे हुए है। ठेकेदार के साथ लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार भी योगी सरकार की मंशा पर पानी फेरने से बाज नहीं आ रहे हैं। कोइरीपुर शिवाला शाहपुर मार्ग से लिंक गुदरा घाट को जाने वाली सड़क पर मरम्मत का कार्य महज़ कोरमा पूर्ति व दिखावे में किया जा रहा है। पैच से पहले धूल भी साफ करना ठेकेदार मुनासिव नही समझ रहा है। शिवपुर प्रधान प्रदीप पांडेय बताते है कि काली गिट्टी से नाम मात्र का जगह जगह लेपन कर दिया जा रहा है। उस पर रोलर भीं नही चल रहा है। प्रदीप पांडेय ने बताया कि किया जा कार्य मानक के विपरीत है।विकास खंड मदारडीह गांव में भी सिर्फ कोरम पूर्ति कर सड़क को गड्ढा मुक्त कर दिया गया तो कादीपुर फुटेला संपर्क मार्ग पर तो गड्डो को जगह जगह छोड़ दिया गया है। इस तरह के घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि सड़क के गड्ढामुक्त अभियान की जांच कर सड़क को दुरुस्त कराया जाय।
Tags
विविध समाचार