संदिग्ध परिस्थितियों में एसडीएम के पेशकार का शव मिलने से तरह-तरह की चर्चाएं हुई आम
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में एसडीएम के पेशकार की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल एवं तरह-तरह की हो रही चर्चाएं। जिले की तहसील जयसिंहपुर में एसडीएम के पेशकार संजीव कुमार दूबे की संदिग्ध परिस्थितियों में रोड के किनारे शव मिलने से आसपास के क्षेत्र सनसनी फैल गई है। बीती शाम दफ्तर का कामकाज निपटाने के बाद तहसील मुख्यालय से बाइक से जिला मुख्यालय घर के लिए निकले थे। शहर के विवेक नगर निवासी पेशकार का ऊघडपुर गांव में पैतृक निवास है। घटना गोसांईगंज बाजार के निकट की है। पेशकर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना से गांव में मचा कोहराम मचा हुआ है और कर्मचारियों में चर्चा का माहौल गर्म है। पेशकर की मौत की सूचना जब परिजनों की हुई तो परिवार में हाहाकार मच गया। परिजनो के द्वारा 108 नंबर की मदद से पेशकार को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पेशकार को मृत घोषित कर दिया। घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष गोसाईगंज से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक पेशकार शराब पीने का आदी था, फिलहाल घटना की जांच पड़ताल जा रही है। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Tags
विविध समाचार