जान जोखिम में डालकर राहगीर पार कर रहे हैं गोमती नदी का ओदरा बाईपास का पुल

जान जोखिम में डालकर राहगीर पार कर रहे हैं गोमती नदी का ओदरा बाईपास का पुल

केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। अयोध्या प्रयागराज बाईपास टांटिया नगर के पास ओदरा में बने गोमती नदी के पुल पर इस समय मरम्मत का कार्य चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मरम्मत कार्य के लिए पुल पर आवागमन 18 नवंबर 2022 तक जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस पुल का उत्तरी किनारा गोसाईगंज थाने व दक्षिणी किनारा कोतवाली देहात के अंतर्गत आता है। पुल पर आवागमन निषेध के बावजूद भी राहगीर मोटरसाइकिल से जान जोखिम में डाल पार करते हुए देखे जा रहे हैं। जल्दबाजी के चक्कर में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पुल पर जिला प्रशासन द्वारा राहगीरों को रोकने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

यदि आवागमन रोकने के लिए कर्मचारी तैनात होते तो निश्चित रूप से लोग इस तरह जान जोखिम में डालकर पुल को पार न करते। इस संबंध में थानाध्यक्ष कोतवाली देहात व थानाध्यक्ष गोसाईगंज से वार्ता की गई तो इनके द्वार अवगत कराया गया कि ओदरा बाईपास पुल के दोनों तरफ बंधा बना दिया गया है ताकि आवागमन प्रतिबंधित रहे। इसके बाद भी यदि लोग आवागमन कर रहे हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। थानाध्यक्ष गोसाईगंज ने बताया कि टाटिया नगर में आवागमन प्रतिबंधित करने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके बाद भी यदि लोग आवाजाही कर रहे हैं तो यह सर्वथा अनुचित है। आवागमन रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال