आर्यावर्त बैंक क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना हेतु शिविर आयोजित
बांदा। आर्यावर्त बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बांदा द्वारा बांदा शहर के विकास भवन शाखा में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभान्वित ग्राहकों के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत लाभार्थियों के डिजिटल लेनदेन हेतु क्यूआर कोड वितरण था। बैंक के प्रधान कार्यालय द्वारा लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक उत्तर प्रदेश सरकार के तत्वाधान में किया गया। उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अवनीश कुमार सिंह एवं मोनिका कालिया कार्यकारी निदेशक बैंक ऑफ इंडिया थे। कार्यक्रम में बैंक के चेयरमैन अमिताभ बनर्जी द्वारा बैंक की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं भारत सरकार की महत्वाकांक्षी डिजिटल क्रांति योजना में आर्यावर्त बैंक द्वारा अद्भुत योगदान के बारे में अपने विचार साझा किए गए एवं बैंक द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को लागू करने हेतु पहले से भी और अधिक प्रयास करने हेतु संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक बांदा रविंद्र कुमार द्विवेदी द्वारा ग्राहकों को बैंक की जमा योजनाओं पर सर्वश्रेष्ठ ब्याज दरों एवं बैंक के विभिन्न ऋण योजनाओं में न्यूनतम ब्याज दरों से अवगत कराया गया। मार्केटिंग मैनेजर अनिमेष जैन द्वारा तृतीय पक्ष बीमा उत्पादों के लाभ के बारे में भी ग्राहकों को बताया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय से वरिष्ठ प्रबंधक आशीष कश्यप, प्रबंधक दीपक कुशवाहा एवं विकास भवन शाखा प्रबंधक कुलदीप साहू आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार