बीते गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में घर के आखिरी चिराग अरुण कसौधन की हुई दर्दनाक मौत
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। बीते गुरुवार की रात नवाबगंज में सड़क दुर्घटना में सुल्तानपुर के रूहट्टा गली निवासी अरुण कसौधन की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दुर्घटना में दो अन्य के घायल होने की भी खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहन की शादी की तैयारियों में अरुण लगे हुए थे। बहन के हाथ पीले होने से पहले भाई की अर्थी उठने से परिवार एवं सगे संबंधियों में कोहराम मचा हुआ है। परिवारी जनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पता चला है कि महिला संगीत कार्यक्रम के लिए दूसरी बहन को लाने के लिए गोंडा जा रहा था। गोंडा के नवाबगंज मारुति कार सड़क हादसे की शिकार हो गई जिसमें अरुण की दर्दनाक मौत के साथ दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।शहर के रुहट्टा गली स्थित निकट काली माता मंदिर से सटे मकान निवासी अरुण कसौधन का शव सुल्तानपुर लाया जा रहा है। मौत की सूचना पर शोक में नगर कोतवाली के बगल गल्ला मंडी के व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं।प्रदीप कसौधन के परिवार में अरुण कसौधन आखिरी चिराग बचे थे, वह भी असमय काल के गाल में समा गए। पता चला है कि मृतक के बड़े भाई ने भी करीब 8 वर्ष पूर्व फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार में आगामी 27 नवंबर को महिला संगीत का कार्यक्रम है। संगीत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अरुण अपनी बड़ी बहन को गोंडा से लाने जा रहे थे कि रास्ते में सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए।
Tags
विविध समाचार