डेंगू संक्रमण के दृष्टिगत सांसद ने जिला अस्पताल के डेंगू व चिल्ड्रेन वार्ड का किया आकस्मिक निरीक्षण
सुलतानपुर। 9 नवंबर 2022। सांसद मेनका गांधी ने शहर विधायक विनोद सिंह के साथ जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान डेंगू व चिल्ड्रेन वार्ड में जाकर मरीज एवं उनके तीमारदारों से बातचीत की।डेंगू वार्ड के बेड संख्या 6 पर जयसिंहपुर के परसड़ा निवासी संदीप कुमार के तीमारदार ने बताया कि डॉक्टर ने डेंगू की जांच बाहर से कराई है। सांसद गांधी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि वह सख्ती के साथ सुनिश्चित करे कि अस्पताल में डाक्टरों द्वारा मरीजों को अस्पताल के बाहर की दवा व पैथोलॉजी की जांच न लिखी जाए। सांसद ने कहा कि अगली बार जब वह दौरे पर आयेंगी तो पैथोलाजी का निरीक्षण करेंगी। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि पयागीपुर स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर सांसद ने जिलाध्यक्ष डॉ•आरए वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में भी शामिल हुई। इसके उपरांत 2:30 पर अपराह्न कूरेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वें से लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस-वें होते हुए नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गई। इस दौरान सांसद के साथ प्रतिनिधि रणजीत कुमार, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, राजेश चतुर्वेदी, शशिकांत पाण्डे, संदीप प्रताप सिंह, प्रीति गौतम प्रधान, अरूण द्विवेदी, बबलू पाठक, अयोध्या पाठक, फतेह बहादुर सिंह, दिलीप मिश्रा, डा• सुनील विश्वकर्मा, अजय श्रीवास्तव, वीरेन्द्र कसौधन, धर्मेश चौरसिया आदि मौजूद रहे।
Tags
स्वास्थ्य समाचार