विधायक सदर के प्रतिनिधि रजत सेठ द्वारा स्टाफ नर्सो को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र
बांदा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में 1354 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इसी क्रम में जनपद बांदा में 9 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण के इस कार्यक्रम में विधायक सदर बांदा के प्रतिनिधि रजत सेठ द्वारा एनआईसी में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि द्वारा बांदा जिले की 09 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर एडिशनल सीएमओ, डिप्टी सीएमओ, चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक एवं मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य एनआईसी में उपस्थित रहे। मालूम हो कि मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में संबोधित करते हुए समस्त स्टाफ नर्सों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों पर खरा उतरने का संदेश दिया गया तथा सभी चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों एवं स्टाफ नर्स से अपेक्षा की गई कि वे प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था में गुणवत्ता पूर्वक सुधार लाएंगे तथा देश में अपने प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे।
Tags
स्वास्थ्य समाचार