एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सिंगारदीप में मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस
बिछुआ। एकलव्य आवासीय विद्यालय सिंगारदीप में 1नवंबर मंगलवार को मध्यप्रदेश पदस्थापना दिवस व छात्रावास दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्वागत भाषण संस्था प्राचार्य मोहन सलामे ने दिए। इसके उपरांत पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष शिवराम चौरसिया ने भी अपने विचार छात्र एवं छात्राओं के सामने अपने उदबोधन के माध्यम से रखे। चौरसिया ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर भी प्रकाश डाला वही जनपद अध्यक्ष सतीश भलावी ने भी कार्यक्रम के माध्यम से अपने विचार साझा किए। इस दौरान मुख्य रूप से जनपद पंचायत अध्यक्ष सतीश भलावी, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराम चौरसिया, जनपद सदस्य डॉ धनेंद्र वर्मा, श्रीमती सुमन इनवाती, संस्था प्राचार्य मोहन सलामे, अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सोनी, वरिष्ठ शिक्षक लीलाधर साहू, सुनील देशमुख, नरेंद्र सिंह ठाकुर, अधीक्षिका श्रीमती गीता पहाड़े, प्रियंका पवार, रामपाल विश्वकर्मा, प्रमोद श्रीवास सहित जनप्रतिनिधिगण एवं स्टाफ में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार