फर्जी नंबर प्लेट के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
सुल्तानपुर। नशे के शातिर कारोबारी अब बाइक को आसान निशाना चोरी के लिए बना रहे। फर्जी नंबर प्लेट के सहारे बाइक दौड़ रहे ऐसे शातिर को शहर के आवास विकास कॉलोनी के निकट से शाहगंज चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोर की पहचान हरिकेश उर्फ़ टीपू पुत्र श्री राम निवासी पखरौली थाना कोतवाली देहात के रूप में की गई है। जिसके पास से फर्जी नंबर प्लेट के साथ जुलाई में चोरी हुई बाइक बरामद की गई है । प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानापुर गांव निवासी पीड़ित ने जुलाई माह में चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया था। खुलासा करने वाले शाहगंज चौकी प्रभारी संतोष शुक्ला का कहना है कि धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी को बाइक के साथ फर्जी नंबर प्लेट का दुरुपयोग करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
Tags
अपराध समाचार