श्रमजीवी एक्सप्रेस के लूटपाट कांड में घायल सिपाही ने ट्रामा सेंटर में तोड़ा दम
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। विगत दिनों चलती संदीप श्रमजीवी एक्सप्रेस में अज्ञात लुटेरों के द्वारा सिपाही को 6 मार्च उसकी कार्बाइन न्यू मोबाइल पुराने सामान लूट लिया गया था। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था पुलिस के आला अधिकारियों ने सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर घटना के खुलासे के लिए निर्देश पर निर्देश दिया गया लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी। घायल सिपाही का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा था। थाना अध्यक्ष जीआरपी ने श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में कार्बाइन लूट के दौरान घायल सिपाही की मौत होने की पुष्टि की है। एसओ जीआरपी ने बताया कि चाकू से घायल सिपाही राकेश चौधरी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। घायल सिपाही के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद पैतृक आवास पर कोहराम मचा हुआ है।
Tags
विविध समाचार