एस के प्रेसीडेंसी पब्लिक स्कूल ओदरा में ‘बाल दिवस के अवसर पर फन फेयर’ संपन्न’
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। विद्यालय एस के प्रेसीडेंसी ओदरा, सुल्तानपुर में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने फन फेयर मेले का आयोजन किया| जिसमे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाकर अभिभावकों और विद्यालय के समस्त परिवार को आकर्षित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंजी. रुपेश सिंह और प्रधानाचार्य शेष मणि मिश्र ने माँ शारदा और पं जवाहर लाल नेहरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया| विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों ने खाद्य स्टाल जैसे- गोलगप्पे, समोसे, दही बड़े, चाऊमीन, भेलपूरी, फ्रूट स्टाल. इडली आदि लगाये| कुछ छात्रों ने विभिन्न प्रकार के गेम के स्टाल लगाये।कुछ बच्चों ने हैण्ड क्राफ्ट, स्क्रेच चित्र और बंद पैकेट खाद्य पदार्थ के भी स्टाल लगाये। इस मेले में आये मुख्य अतिथि रुपेश सिंह प्रधानाचार्य शेष मणि मिश्र और अभिभावकों ने मेले का भरपूर आनंद उठाया। बच्चों से विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों को खरीद कर मेले का आनंद उठाया। बच्चों ने उत्साह पूर्वक अभिभावकों, शिक्षकों को बुलाकर अपने सामानों की बिक्री की। लोगो ने सामानों को खरीद कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। दूसरी तरफ वालीबाल प्रतियोगिता हुई जिसमे ग्रीन हाउस विजयी रहा जिसे गोल्ड मेडल और रनर टीम येलो हाउस को सिल्वर मेडल दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु पुरस्कार वितरण भी हुआ, जिसमे विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 12 के मॉडल वाटर क्लीनिंग बोट को प्रथम, मॉडर्न पीरियाडिक टेबल को द्वितीय और डी. एन. ए. मॉडल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया| विगत अर्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा 12- ग्रेसी सिंह, अगम, सोनम, अभियांश सिंह को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान और कक्षा 10- के छात्र सुमित पाण्डेय, श्रेया, सौम्या को प्रथम स्थान और अंशुमान तिवारी को द्वितीय श्रेणी के लिए पुरस्कृत किया गया। एल आई सी के शाखा प्रबंधक पवन मिश्र और बीमा सलाहकार घनश्याम मिश्र ने शैक्षिक उपलब्धियों के लिए छात्रों को सम्मानित किया तथा सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित एवं उत्साहवर्धन करते हुए मिष्ठान वितरण भी किया। विद्यालय के समस्त शिक्षक परिवार एवं अन्य कर्मचारियों ने अपने पूर्ण सहयोग से मेले को सम्पादित किया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से बच्चों में आत्मनिर्भरता का विकास होगा।
Tags
विविध समाचार