चाइल्डलाइन के तत्वाधान में दोस्ती सप्ताह का डीएम ने हस्ताक्षर कर किया शुभारंभ
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने दोस्ती सप्ताह के बैनर पर हस्ताक्षर करके शुरुआत की। जिलाधिकारी ने कहा कि संस्था आज काम कर रही है, बच्चे हमारे भावी पीढ़ी के राष्ट्र निर्माता है, इनके साथ हम सब को सहयोग करना होगा। इस अभियान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 आर0के0 कनौजिया, कमलाकर विद्यालय के प्रबंधक संदीप सिंह , सरवन रहमान आदि ने हस्ताक्षर करके बच्चो के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। आए हुए सभी अधिकारियों ने अपनी-अपनी हस्ताक्षर किए चाइल्ड लाइन के कार्यों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। चाइल्ड लाइन सुलतानपुर प्रताप सेवा समिति की सचिव विजय विद्रोही द्वारा चाइल्डलाइन के महत्व के बारे में लोगों को बताया। कार्य सचिव जय प्रकाश के द्वारा चाइल्डलाइन सेवा के उद्देश्यों, जैसे- आपात स्थितियों में बच्चों की मदद करना, बाल अधिकारों का संरक्षण करना, संवेदनशील एजेंसियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई हैं। चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन (सीआईएफ) के बारे में जानकारी दी गई है। 24 घंटे चाइल्डलाइन हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध है। कार्यक्रम में सुरेश कुमार क्षय रोग विभाग सतांशु श्रीवास्तव, पूजा सिंह, महिमा, परियोजना प्रबंधक टी0आई0 संजय पाल, राजन सिंह, जहीन आदि का सहयोग रहा।
Tags
विविध समाचार