शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में संविधान दिवस पर एक दिवसीय वेबीनार आयोजित
बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में शपथ दिलाई गई व महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें वेबीनार का विषय "भारतीय संविधान का विस्तृत विश्लेषण" रखा गया था। वेबीनार का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य व संरक्षक डॉ.आर पी यादव एवं आइक्यूएसी प्रभारी डॉ पूजा तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया। वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय से डॉ. आनंद पाठक उपस्थित थे जो कि तमिलनाडु के लिए विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं साथ ही हिंदी विभाग के संस्थापक अध्यक्ष है जिनकी हाल ही में मौन संविधान पुस्तक प्रकाशित है। उन्होंने संविधान पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए भारतीय संविधान की संपूर्ण रूपरेखा कार्यशैली कार्यपालिका विधायिका व न्यायपालिका की भूमिका को समझाएं। भारतीय संविधान की उद्देशिका हम भारत के लोग पर भी प्रकाश डाला साथ ही। भारतीय संविधान के नियमों अधिनियम में संशोधन जैसे विषयों पर सारगर्भित जानकारी उपलब्ध कराएं। संपूर्ण कार्यक्रम का संपादन कार्यक्रम संयोजक व राजनीति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मनीता कौर विरदी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का आभार मीना ठाकरे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी
Tags
विविध समाचार