आईजीआरएस की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस एवं वेतन रोकने का निर्देश
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, ऑनलाइन प्राप्त सन्दर्भ, भारत सरकार पी0जी0 पोर्टल सन्दर्भ, शासन एवं राजस्व परिषद निदेशालय सन्दर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, पुलिस अधीक्षक, महिला हेल्प डेस्क, एन्टी भू-माफिया सहित आदि सन्दर्भों के कुल 57066 शिकायत प्राप्त, जिसके सापेक्ष 55236 सन्दर्भ विभिन्न विभागों द्वारा निस्तारित किये गये तथा 1817 लंबित सन्दर्भ व 13 डिफाल्टर सन्दर्भ के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय में निस्तारित किये जाये।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन के मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों का निराकरण शीर्ष प्राथमिकताओं के अनुरूप किये जायें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं की जायेगी। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी समयानुसार निस्तारण करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी द्वारा आईजीआरएस की बैठक में उपस्थित न होने वाले अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की तथा जिला होम्यिोपैथिक व पीओ (नेडा) अधिकारी (गैर परम्परागत ऊर्जा विकास एजेन्सी) को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा एक दिन का वेतन भी रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा समय से आख्या न लगाने पर सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिकता में रखते हुए ससमय आख्या लगाना सुनिश्चित करें। प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण न किये जाने पर एडीओ पंचायत दोस्तपुर से स्पष्टीकरण मांगा गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर जिलाधिकारी (वि0 एवंरा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर सी0पी0 पाठक, उप जिलाधिकारी कादीपुर, उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार विदुषी सिंह, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार