एक बार फिर चाँदा चौराहे पर दो ट्रकों में जबरजस्त टक्कर, चालक सहित चार लोग घायल
चाँदा सुलतानपुर। सोमवार की सुबह तकरीबन चार बजे चांदा चौराहे पर दो ट्रकों की जोरदार टक्कर में चार लोग घायल हो गए, घायलों में एक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। पिछले एक पखवाड़े में इस तरह की यह दूसरी घटना से कस्बा के वाशिंदे हलकान हैं। सोमवार की सुबह तकरीबन चार बजे प्रयागराज से अंबेडकर नगर की ओर जा रही ओवरलोड गिट्टी लदी ट्रक लखनऊ से वाराणसी की ओर जा रहे आलू लदी ट्रक के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रकों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रके पलट गई। हादसे में गिट्टी लदी ट्रक में चालक सहित तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। कस्बा के बाशिंदों ने जैसे-तैसे घायलों को ट्रक से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपी कमैचा में भर्ती कराया। जहां ट्रक चालक की हालत बेहद नाजुक बताते हुए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर रेफर कर दिया। घायलों में आशीष पुत्र शिवनाथ उम्र लगभग 24 वर्ष, सुभाष पुत्र सेवक उम्र लगभग 19 वर्ष, मनोज पुत्र अवधेश उम्र लगभग 19 वर्ष छतहरा प्रयागराज के है। दूसरी ट्रक का चालक मो शादाब पुत्र अरशद उम्र लगभग 22 वर्ष ग्राम सिद्दीकीपुर जिला जौनपुर का निवासी बताया गया है। बीते 5 नवंबर 22 को कस्बे में परिवहन निगम की बस और ट्रक में टक्कर से तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हुए थे। एक पखवाड़े में इस तरह की यह दूसरी घटना है।लगातार दुर्घटना से कस्बा के बाशिंदे हैरान एवं परेशान है।
Tags
अपराध समाचार