मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ग्रामीण वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई संपन्न
सिवनी। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर खेल युवा कल्याण विभाग एवं प्रशासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में किसी एक खेल का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण युवा केंद्र धनोरा के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनोरा में व्हालीबाल दिनांक 4 नवंबर 2022 को सुबह 11:00 से प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में भूतपूर्व विधायक डीएस मर्सकोले, संस्था प्रमुख मर्सकोले मैडम, कांग्रेस के जिला महामंत्री मुकेश कुमार जैन, ग्राम पंचायत सजपानी सरपंच शिवराम सुदामा धुर्वे, पंचायत इस्पेक्टर आरएल डहेरिया, पीसीओ आनंद उइके, सनत जैन, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से रामकुमार रजक, पवन अहिरवार, टी एस मरकाम, शिक्षक शमशेर खान, शिक्षक बीएल उइके, शिक्षक संत राम उइके, शिक्षक एवं प्रदीप उइके, उद्घाटन किया गया। प्रतियोगिता में बालकों की 7 टीम एवं बालिकाओं की 3टीम ने भाग लिया। बालक वर्ग में घोघरी खुर्द एवं बरेली के बीच फाइनल हुआ, जिसमें लगातार बरेली टीम ने दो सेटो साथ विजय हासिल किया। वहीं बालिकाओ समूह में उत्कृष्ट विद्यालय धनोरा एवं कन्या शाला धनोरा के बीच मैच हुआ जिसमें लगातार कन्या शाला ने खेल का प्रदर्शन करते हुए विजयश्री प्राप्त किया। समापन सत्र में ट्रॉफी विजेता उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई एवं ग्रामीण युवा समन्वयक रामप्रसाद निर्मलकर के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।
Tags
खेल समाचार