पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप
जयसिंहपुर, सुल्तानपुर। क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर व आबकारी निरीक्षक की संयुक्त छापेमारी अभियान में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम शराब के कतिपय विक्रेता के साथ उनके निवास स्थान पर कड़ी नजर रखते हुए उनके निवास स्थान को भी जांचा गया। फिलहाल जांच पड़ताल में कोई अवैध शराब की संचालित होते नहीं पाई गई। इस दौरान दुकान संचालकों व विक्रेताओं में अफरातफरी का माहोल बना रहा। आबकारी आयुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी द्वारा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशान्त सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक जयसिंहपुर डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा व प्रभारी निरीक्षक जयसिंहपुर प्रेम चन्द्र सिंह की संयुक्त टीम द्वारा देशी विदेशी वियर दुकानों की गहन चेकिंग की गई, दुकानों पर स्थित स्टाक का बार कोड क्यूं आर कोड चेक किया गया जो सही पाया गया। दुकानों पर स्थित माल सही पाया गया, कोई भी अवैध शराब दुकानों पर नहीं पाया गया। कतिपय विक्रेता के साथ ही साथ विक्रेता के निवास स्थान को जांचा गया जहां कोई मादक पदार्थ नहीं पाया गया। दुकान संचालकों को सख्त हिदायत दी गई और बताया गया कि अनुज्ञापन के नियमानुसार दुकानों का संचालन करें। कोई भी अवैध शराब, अपमिश्रण शराब, ओबररेटिग आदि पाये जाने पर कड़ी से कड़ी विधिक कार्यवाही होगी।
Tags
विविध समाचार