मामूली विवाद में बड़े भाई ने पटरे से पीट-पीटकर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट
केएमबी रूकसार अहमद
कुड़वार,सुल्तानपुर। बड़े भाई ने लकड़ी के पटरे से प्रदेश से लौटे छोटे भाई की अमानवीय पिटाई की। बड़े भाई की पिटाई से छोटे भाई ने दम तोड़ दिया। परदेस से लौटे भाई के साथ दिनदहाड़े मामूली कहासुनी को लेकर आपस में विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामूली विवाद में सिकंदर पुत्र राम जियावन ने अपने छोटे भाई प्रदीप पुत्र रामजीवन को पटरे से पीटकर मौत के घाट कर दिया। बड़े भाई की पिटाई से छोटे भाई प्रदीप की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार की दोपहर बाद कुड़वार थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव की है। थानाध्यक्ष संदीप राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। थानाध्यक्ष बोले, दोनों भाइयों के बीच विवाद के बाद पटरे से लड़ाई हुई थी। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
Tags
अपराध समाचार