उद्योग बन्धु की बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण के लिए डीएम ने दिया निर्देश
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में निवेशमित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा ससमय निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित वित्त पोषित योजनाओं पीएमवाईजीपी, एमवाईएसवाई, ओडीओपी के प्रगति की समीक्षा की गयी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 प्रस्तावित विभाग द्वारा 500 करोड़ लक्ष्य की पूर्ति हेतु बैठक में उपस्थित उद्यमियों व औद्योगिक संगठनों से निवेश प्रस्ताव प्राप्त को शासन को भेजे जाने के लिये अनुमोदित किया गया। यूपीएसआईसी कानपुर द्वारा जनपद में फ्लैटेड फैक्ट्री के स्थापना के सम्बन्ध में डीपीआर तैयार कर पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण करते हुए उपस्थित उद्यमियों को विस्तार पूर्वक बताया गया तथा उनसे फीडबैक भी लिया गया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव, उपायुक्त वाणिज्यकर, कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी, विद्युत विभाग, प्रदूषण विभाग, औषधि एवं प्रशासन विभाग के अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा, अवर अभियन्ता यूपीएसआईसी कानपुर, बैंकों के जिन समन्वयकों सहित जनपद के उद्यमी एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार