जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने प्रधानाचार्य के खिलाफ दिया धरना, भोजन व नाश्ता का किया बहिष्कार
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश-जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र नारायणपुर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय जहाँ पर अभिभावक अपने बच्चों को डाक्टर, इंजीनियर, पायलट आदि बनाने की आश में दाखिला करवाते हैं विद्यालय परिसर में आवास भोजन आदि की व्यवस्था होती हैं। गुरुवार को जवाहर नवोदय विद्यालय नारायणपुर में छात्रों का सब्र उस समय टूट गया जब पीटी में सुबह छः पर छात्रों को पहुँचना था किन्तु महज कुछ मिनट देर से पहुंचने पर छात्रों को प्रधानाचार्य के द्वारा जानवरों की भाँति पीटा जाने लगा। छात्रों ने बताया कि पिछले कुछ माह से वजह ढूंढ ढूंढ कर प्रधानाचार्य के द्वारा जानवरों की तरह छात्रों को लात घूसों से पीटा जा रहा हैं। यहाँ तक कि रंगभेद गरीबी का भी प्रधानाचार्य के द्वारा उलाहना दिया जाता हैं। इससे स्पष्ट हो जाता हैं कि प्रधानाचार्य संत सिंह के द्वारा छात्रों को काफी दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा है जिससे छात्रों का सब्र टूटकर आंदोलन में परिवर्तित हो गया। खाने खेलने की उम्र में कोई आंदोलन धरना प्रदर्शन की नहीं सोचता है। इसी कारण गुरुवार को सैकड़ो छात्र आंदोलन पर उतर पड़े। खाडूस प्रधानाचार्य संत सिंह को हटाये जाने की जिद पर सारा दिन धरना प्रदर्शन छात्र करते रहे हैं। जिला प्रसाशन सोता रहा जब प्रसाशन को जानकारी हुई तो उपजिलाधिकारी लालगंज सौम्य मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सदर पवन त्रिवेदी व थानाध्यक्ष जेठवारा अजीत कुमार शुक्ला पहुंचे। खाडूस प्रधानाचार्य संत सिंह को बुलाया गया किन्तु प्रधानाचार्य संत सिंह नहीं आये तब उपजिलाधिकारी सौम्य मिश्रा व सदर क्षेत्राधिकारी पवन त्रिवेदी के मानमनौवल और कार्यवाही के आश्वाशन पर छात्रों ने धरना समाप्त कर दिया। आक्रोशित छात्रों ने पुनः शुक्रवार की सुबह से बिना नास्ता पानी के खाडूस प्रधानाचार्य संत सिंह को हटाये जाने एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के उच्चअधिकारी को बुलाये जाने की मांग को लेकर सैकड़ो छात्र धरने पर बैठ गये। धीरे धीरे छात्रों के धरने की बात उच्च अधिकारियों के सूखे कान में पहुँच जाने पर अमेठी जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय व सुल्तानपुर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य को भेजा गया। साथ में उपजिलाधिकारी लालगंज सौम्य मिश्रा, सदर सीओ पवन त्रिवेदी व थानाध्यक्ष जेठवारा अजीत कुमार शुक्ला आदि के मनाने व खाडूस प्रधानाचार्य संत सिंह को हटाये जाने तथा भोजन आदि अव्यवस्था की जाँच कार्यवाही की बात पर छात्रों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
Tags
शिक्षा समाचार