टीटीई के धक्के से घायल फौजी हारा जिंदगी की जंग, इलाज के दौरान मौत, टीटीई अभी भी फरार
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में चलती हुई ट्रेन से धक्का देने के मामले में घायल सेना के जवान सोनू सिंह आखिर गुरुवार को जीवन की जंग हार गया।राजपूताना राइफल्स रेजीमेंट की यूनिट 24 के सोनू सिंह की आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सोनू सिंह की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना बरेली रेलवे जंक्शन प्लेटफार्म नंबर-2 की थी,जहां 18 नवंबर को सोनू सिंह ट्रेन के नीचे आ गए थे। हादसे में उनका एक पैर कट गया था, जबकि दूसरा पैर सेना के अस्पताल में काटना पड़ा था।जिसके चलते उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। सेना की ओर से दी गई तहरीर पर जीआरपी ने आरोपी टीटीई के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 326 में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए,लेकिन 6 दिन बाद भी आरोपी टीटीई गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।बरेली जीआरपी ने टीटीई की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमों का गठन किया है। टीम अब तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली समेत पांच राज्यों में टीमें 3 दर्जन से अधिक ठिकानों पर दबिश दे चुकी है। आरोपी टीटीई कुपन बोरे के रिश्तेदारों के घर भी पुलिस दबिश दे रही है।बता दें कि 18 नवंबर को टिकट को लेकर हुए कहासुनी के दौरान टीटीई ने सेना के जवान सोनू सिंह को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया था।जिसके बाद ट्रेन की चपेट में आने से सोनू का एक पैर कट गया था और दूसरा बुरी तरह से कुचल गया था। घटना के बाद पहुंचे सेना के अधिकारियों ने सोनू सिंह को इलाज के लिए आर्मी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू कराया था। उसके बाद से सोनू को बुधवार तक होश नहीं आया था।घटना के बाद सोनू के साथी जवानों ने टीटीई की पिटाई भी की थी, लेकिन वह वहां से भाग निकला था।
Tags
अपराध समाचार