नालेन पाक की जियारत के लिए उमड़ा जनसैलाब

नालेन पाक की जियारत के लिए उमड़ा जनसैलाब

केएमबी रमजान मसूरी

सिंगोड़ी। जश्न ए ग्यारहवीं शरीफ का प्रोग्राम हजरत बाबा फरीदुद्दीन ताज़ी साबरी मिस्किनी रहमतुल्लाह अलैह, के मुरीदो के द्वारा जश्न ए ग्यारहवीं शरीफ का भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। सिलसिला ए मिस्किनीया ताज़िया के अनुयायियों ने जानकारी दी गई कि सुप्रसिद्ध सूफी संत हज़रत सैयद बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह नागपुर महाराष्ट्र के चरण पादुका नालेन शरीफ लाएं गए। खानकाह ए फरीदी मिस्किनीया सिंगोड़ी मे 12 नवंबर 2022 को रात्रि 7:00 से लेकर रात्रि 10:00 तक दर्शन जियारत करवाए गए जिसमें छिंदवाड़ा जिले सहित सिंगोड़ी रजोला पिंडरई डवीर खकरा चौरई बड़े गांव नागपुर सहित अनेक जगहों के लोग दर्शन हेतु पहुंचे। तो वहीं रात्रि 10:00  से कव्वाली का प्रोग्राम हुआ जिसमें सेकडो की संख्या में (तादाद) में लोग उपस्थित रहे। यह प्रोग्राम सुप्रसिद्ध सूफी संत हजरत सैयद बाबा फरीदुद्दीन ताज़ी साबरी मिस्किनी रहमतुल्लाह अलैह के बड़े बेटे अलहाज हजरत सैय्यद फखरुद्दीन शाह मिस्कीनी ताज़ी साबरी साहब के अध्यक्षता मे संपन्न हुआ।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

Ads

نموذج الاتصال