सीएमएस की नाक के नीचे से महिला दलाल धड़ल्ले से गर्भवती महिलाओं को मोटी रकम के बदले भेजती हैं निजी अस्पताल
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। जिला अस्पताल के महिला विभाग में दलाल महिलाओं का बोलबाला है।अस्पताल के महिला विंग में सक्रिय दलाल महिलाएं व आशाबहुएं धडल्ले से गर्भवती महिलाओं को बहला फुसलाकर जिले के विभिन्न निजी अस्पतालों में भेजकर मोटी रकम वसूलती हैं। महिला वार्ड में सीएमएस की नाक के नीचे से गर्भवती महिला मरीजों को महिला दलाल निजी क्लीनिक पर ले जाकर उनका इलाज करवाती है जिसके एवज में उन्हें मोटा कमीशन मिलता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गोरखधंधे में बाहरी महिला दलालों के साथ-साथ आशा बहुए भी शामिल है। इनमें से कुछ महिला दलाल ऐसी भी हैं जो जिला महिला चिकित्सालय में दलाली करते हुए पकड़े जाने पर जेल तक की हवा काट चुकी है।बड़े आश्चर्य की बात यह है कि धड़ल्ले से चल रहे इस गोरखधंधे की भनक तक सीएमएस डॉक्टर वीके सोनकर को नहीं है। सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि महिला वार्ड में अल्ट्रासाउंड के लिए ₹100 प्रत्येक मरीज से लिया जाता है और ओटी में ऑपरेशन के समय प्रत्येक मरीज से 1500 से 2000 तक वसूली जाती हैं। जन्म प्रमाण पत्र बनाने तक अवैध वसूली का खेल चल ही रहा है। जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर ₹20 से ₹50 वसूले जा रहे हैं। हो रही अवैध वसूली के बारे में सीएमएस को अवगत कराया गया था और अस्पताल के स्टाफ द्वारा तीमारदारों से जन्म प्रमाण पत्र के लिए पैसा मांगते व लेते हुए वीडियो भी सीएमएस को दिखाकर खबर भी चलाई गई थी, जिस पर सीएमएस द्वारा कहा गया था उन्हें हिदायत कर दिया गया है। आइंदा ऐसा नहीं करेंगे लेकिन उनकी अवैध वसूली आज भी जारी है। इतना बड़ा गोरखधंधा जिसमे सैकड़ों की संख्या में बाहरी महिला दलालों के साथ आशाबहुएं भी सीधी साधी महिला मरीजों को जिला अस्पताल से निजी अस्पतालों में भेजने में लगी हों सीएमएस महिला को पता न हो, विश्वास नही होता। सूत्र तो यह भी बताते हैं जिला अस्पताल की महिला विंग में सक्रिय महिला दलाल व आशाबहुएं अपने इस कृत्य को धडल्ले से संचालित करने के लिए सीएमएस महिला विंग को भी कमीशन के रूप में मोटी रकम देती हैं।
Tags
विविध समाचार