उनुरखा में चल रही राम लीला में भरत मिलाप ने सबको किया मोहित
सुल्तानपुर। कादीपुर तहसील के अखंड नगर विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा में बाबा बलदेव दास राम लीला समिति उनुरखा, महमदपुर सुल्तानपुर द्वारा प्रभु श्रीराम चन्द्र जी के जीवन पर आधारित राम लीला का मंचन एक नंबर से चल रहा है। शनिवार को राम लीला में भरत मिलाप का मंचन बहुत ही अदभुत रहा। भरत मिलाप देख भाई का भाई के प्रति प्यार दर्शकों दर्शकों को मोहित कर दिया। इसके बाद सुपर्णखा और लक्ष्मण का संवाद बहुत ही मार्मिक दृश्य रहा। जब सुपर्णखा की नहीं चली तो वह जैसे ही विकराल राक्षसी का रूप धारण कर मंच पर पहुंची, उसे देख हर कोई भयभीत हो गया। सुपर्णखा का नाक और कान लक्ष्मण जी द्वारा काटने से सुपर्णखा के बिलख बिलख कर रोने और अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने से दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। खर-दूषण और तृष्णा का दरबार मंच पर सजा तो मंच के चार चांद लग गए। दर्शकों द्वारा पुरस्कारों की लाइन लग गई। इस मौके पर कृषि विशेषज्ञ और जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड जय ज्ञान नगर उनुरखा, अखंड नगर के डायरेक्टर और कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रभु श्रीराम चन्द्र जी के जीवन पर आधारित राम लीला के मंचन से भारतीय संस्कृति और सत्य के प्रति चलने के लिए प्रेरित करता है। राम लीला के मंचन से क्षेत्र में सत्य के प्रति चलने और समाज को एक नई दिशा देने के लिए प्रेरित करता है। प्रभु श्रीराम का अभिनय रत्नेश शर्मा, भरत का अभिनय मंटू तिवारी, लक्षमण का अभिनय संतोष तिवारी (बब्लू तिवारी), शत्रुघ्न का अभिनय अमन तिवारी ने किया। सुपर्णखा का अभिनय जय शंकर तिवारी, खर-दूषण और तृष्णा का अभिनय विनय कुमार मिश्रा, रामप्रताप तिवारी, अरविंद तिवारी (स्वामी जी) ने किया। इस मौके श्याम नारायण तिवारी (कोटेदार उनुरखा), लल्लन तिवारी (पूर्व प्रधान उनुरखा), अर्जुन तिवारी (पूर्व बीडीसी उनुरखा) रामफेर तिवारी, बब्बन तिवारी, जनार्दन तिवारी, हरिश्चंद्र तिवारी, शुशील तिवारी, प्रेमचन्द्र तिवारी, राजबहादुर यादव, उदयभान शर्मा, अखिलेश तिवारी, रोहित रंजन तिवारी (लल्ला), गुड्डू शर्मा, अभिषेक तिवारी, सुनील यादव, अनूप तिवारी, अर्पित शर्मा, शिखर शर्मा, राहुल शर्मा समेत राम लीला समिति के सदस्य और हजरों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार