चुनावी मंच पर सपा सुप्रीमो अखिलेश ने छुए चाचा के पैर तो चाचा ने दिया भतीजे को आशीर्वाद

चुनावी मंच पर सपा सुप्रीमो अखिलेश ने छुए चाचा के पैर तो चाचा ने दिया भतीजे को आशीर्वाद

 केएमबी मोहम्मद अफसर

मैनपुरी। सैफई से रविवार को एक तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में चाचा और भतीजे का साथ होने के कयासों को फिर से गर्म कर दिया है। बता दें कि सपा संस्थापक पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। मैनपुरी से पार्टी मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है। रविवार चुनाव प्रचार को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया। मंच पर अखिलेश यादव के साथ सपा महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव, प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव और नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी एक साथ नजर आए। मंच पर आते ही अखिलेश यादव ने राम गोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव के पैर छुआ तो शिवपाल सिंह यादव ने भतीजे अखिलेश यादव का बुके देकर स्वागत किया। मंच पर शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव भी नजर आए। शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव को एक साथ मंच पर देखकर सभा में आए लोगों ने शिवपाल और अखिलेश जिंदाबाद के नारे लगाए। शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अब हम सब एकसाथ हैं। शिवपाल ने सभा को संबोधित करते हुए नेताजी को याद कर भावुक हो गए। शिवपाल ने कार्यकर्ताओं से कहा विधानसभा का रिकॉर्ड तोड़कर डिंपल यादव की बड़ी जीत करवानी है। इस दौरान शिवपाल भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए और भाजपा नेता और विधायकों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। शिवपाल ने कहा कि भाजपा और उसकी सरकार बहुत झूठी सरकार है। भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया केवल बेरोजगारी, गरीबी,लूट को बढ़ावा दिया है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सड़़कों की मरम्मत नहीं हो रही है,नहरों में पानी नहीं है।बिजली नहीं आ रही है, लेकिन बिजली चोरी के मुकदमें लग रहे हैं। शिवपाल ने कहा कि नेताजी के आदर्शों पर हम सबको चलना है। नेताजी का अंश हम सब लोगों में है इसलिए ये प्रतिष्ठा का चुनाव है। अब नेताजी जो जिम्मेदारी देकर गए हैं उसका निर्वाहन अखिलेश यादव को करना है। इसलिए घर की बड़ी बहू को रिकार्ड मतों से जिताना है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال