दोस्त ने दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करते हुए लाठी डंडे से पीट पीटकर उतारा मौत के घाट
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। दोस्त ही बन गया दोस्त का कातिल, लाठी-डंडों से हमला कर दोस्त को उतारा मौत के घाट। मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के विरैता पाली गांव का है जहां दो दोस्तों की दोस्ती अचानक दुश्मनी में बदल गई। दोनों में कहासुनी को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि विक्रांत ने ओमप्रकाश पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। ताबड़तोड़ हमले से ओम प्रकाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और हत्यारा विक्रांत घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंचने पर फौरन पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा सहित पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसपी सोमेन वर्मा ने क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर और थानाध्यक्ष जयसिंहपुर को जांचकर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि ओमप्रकाश और विक्रांत की लंबे समय से मित्रता थी। ओम प्रकाश मंगलवार की सुबह विक्रांत के घर के पास पहुंचे। वहां दोनों के बीच बात ही बात में विवाद होने लगा और बहस झगड़े में तब्दील हो गई।इसी बीच विक्रांत ने झंडा उठाकर ओमप्रकाश पर हमला शुरू कर दिया। डंडे से ताबड़तोड़ वार करते हुए ओम प्रकाश को जमीन पर गिरा दिया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
Tags
अपराध समाचार