अवैध शराब की तस्करी के मद्देनजर आबकारी विभाग का चला वाहन चेकिंग अभियान
जयसिंहपुर सुलतानपुर। आबकारी निरीक्षक जयसिंहपुर डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के समय वाहन चालकों में अफरातफरी का माहौल बना रहा। आबकारी आयुक्त एवं जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी सुलतानपुर के निर्देशानुसार आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा के नेतृत्व में मय स्टाफ सुलतानपुर बलिया राजमार्ग पर वाहनों को जांच किया गया।सुलतानपुर बलिया राजमार्ग पर पूरी टीम के साथ चेकिंग में बसों, ट्रक, डंफर, डीसीएम, छोटे वाहन आदि वाहनों की गहनता से जांच अभियान चलाया गया। चेकिंग में वाहनों में लदे सामानों की जांच की गई। जहां पर कोई भी मादक पदार्थ वाहनों पर नहीं पाया गया। आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि रोड चेकिंग अभियान लगातार चलाया जाएगा।ढाबा संचालकों को कड़े निर्देश दिए गए कि कोई सदिग्ध वाहन अगर रुकता है तो तत्काल सूचना आबकारी विभाग को दें। आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा मय स्टाफ शामिल रहे।
Tags
विविध समाचार