प्रशिक्षण पूरा होने पर सीओ अब्दुस सलाम को एसपी एवं एडिशनल एसपी ने दी शुभकामनाएं
सुल्तानपुर। जिले में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिस उपाधीक्षक अब्दुल सलाम खान ने सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण पूरा किया। प्रशिक्षण के उपरांत 16 नवंबर 2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुलतानपुर में पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर विपुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा जनपद में तैनात पुलिस उपाधीक्षक अब्दुस सलाम खान को प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त स्टार लगाकर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दीं। उपाधीक्षक अब्दुस सलाम खान द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सुलतानपुर के अनुभवों को यादगार बताया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लम्भुआ, पुलिस अधीक्षक पीआरओ, प्रधान लिपिक एवं एसपी रीडर उपस्थित रहें।
Tags
विविध समाचार