राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी व एलुमनाई एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर हुआ संपन्न
बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, एनसीसी इकाई एवं एलुमनाई एसोसिएशन के सयुक्त तत्वाधान में 26 नवंबर 2022 को प्राचार्य डॉ.आर.पी. यादव एवम आइक्यूएसी संयोजक डॉ.पूजा तिवारी के मार्गदर्शन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.नवीन कुमार चौरसिया, एनसीसी लेफ्टिनेंट रघुवीर उइके, भूतपूर्व छात्र संघ एसोसिएशन की नोडल अधिकारी डॉ.मनीषा आमटे के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा एवं एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के द्वारा महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स, एवम महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र, व महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ.साक्षी सहारे, भोजराज झरबड़े, डॉ.संतोष कुमार उपाध्याय, डॉ.अनिल कुमार अहिरवार, आत्माराम सोलंकी, डॉ.मनीषा आमटे, एम एस धुर्वे, राम कुमार सोनी के द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदान किया गया। भूतपूर्व छात्र डॉ.कैलाश गाकरे, दीपक चोपड़े, अजय मानमोड़े एवं एनएसएस स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेट्स के द्वारा 32 यूनिट रक्त दान किया गया। इस दौरान जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा से काउंसलर अभिकांत बेले, रिजवान खान एलटी, प्राची तिवारी स्टाफ नर्स एवं एचडीएफसी बैंक लिमिटेड से रोहित मामार, सुनील गनोड़कर, कल्पित शुक्ला के द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न किया गया। साथ ही प्राथमिक चिकित्सालय बिछुआ से डॉ. दुर्गेश मराठा आयुष चिकित्सा अधिकारी आरबीएसके डॉ. प्रियंका ठाकुर आयुष चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ. निधि सूर्यवंशी आयुष चिकित्सा अधिकारी का रक्तदान शिविर में सराहनीय योगदान रहा। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ कविता चहल, शशि उइके, कु शिवानी सोनी, डॉ. नसरीन, अंजुम खान, डॉ.स्मिल बेलिया, मनीष पटेल का सहयोग रहा।
Tags
विविधा समाचार