जेण्डर आधारित भेदभाव के विरूद्ध समुदाय द्वारा संचालित अभियान का हुआ शुभारम्भ

जेण्डर आधारित भेदभाव के विरूद्ध समुदाय द्वारा संचालित अभियान का हुआ शुभारम्भ

केएमबी अजय कुमार पाल

सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में दीनदयाल अन्त्योदय योजनान्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित लिंग आधारित भेदभाव के विरूद्ध समुदाय द्वारा संचालित 25 नवम्बर से 23 दिसम्बर 2022 तक चलने वाले राष्ट्रीय अभियान का शुभारम्भ विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ का सीधा प्रसारण उपस्थित लोगों ने देखा और सुना गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को लिंग आधारित भेदभाव एवं हिंसा के विरूद्ध जागरूक करना एवं महिलाओं के प्रति आमजन की सोंच  में बदलाल लाना है। इसी तरह का प्रसारण जनपद के समस्त 14 विकास खण्डों, 56 संकुल स्तरीय संघों, 1150 ग्राम संगठनों एवं 13 हजार स्वयं सहायत समूहों की लगभग एक लाख से अधिक महिलाओं द्वारा देखा गया। उक्त अभियान 25 नवम्बर, 2022 से 23 दिसम्बर, 2022 तक मनाया जाना है, जिस हेतु उ0प्र0 राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन द्वारा विस्तृत कार्ययोजना प्रतिदिनवार तैयार करायी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा लिंग आधारित भेदभाव एवं हिंसा को एक कुरीति के रूप में एवं महिलाओं के साथ हो रहे इस प्रकार के सामाजिक अपराध को कम करने के उद्देश्य से समस्त विभागों को उक्त अभियान से परस्पर सहयोग एवं विभागीय समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन (एन0आर0एल0एम0) जितेन्द्र कुमार मिश्र, पी0ओ0 (डूडा) सुनीता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0के0 सिंह, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्यामेन्द्र मोहन, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال