कादीपुर विकासखण्ड में परिषदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सुल्तानपुर। जूनियर हाईस्कूल कादीपुर कस्बा स्थित खेल मैदान पर आयोजन के पहले दिन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद शैलेंद्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगर पंचायत कादीपुर विजय भान सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी कादीपुर सुनील कुमार यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, राष्ट्रगान और मार्च पास्ट के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कबूतर और गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। नगर पंचायत अध्यक्ष विजय भान सिंह ने कहा कि नियमित व्यायाम, पीटी और खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों को निरोग बनाने में सहायक होती है। कार्यक्रम के संयोजक बीईओ सुनील कुमार ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में नेतृत्व, आज्ञा पालन, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, खेल की भावना, साहस, सहनशीलता आदि सद्गुणों का विकास होता है। खेल प्रतियोगिताएं बच्चों की प्रतिभा में निखार लाती है। जूनियर वर्ग बालक वर्ग में100 मीटर दौड़ में मलिकपुर के छात्र विवेक नें प्रथम स्थान, बालिका वर्ग में इसी विद्यालय की रूबी नें प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर जूनियर बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय चन्देलपुर के छात्र कपिल नें प्रथम निषाद। बालिका जूनियर 209 मीटर वर्ग में इसी विद्यालय की छात्रा रिंकी निषाद नें प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर जूनियर बालक वर्ग में कंपोजिट कटसारी के अमन धुरिया नें प्रथम व 400 मीटर बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय टी पी नगरा की नीलाक्षी नें प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय बनकेगांव के ऋषिदेव नें प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालिका वर्ग 100 मीटर की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय जटौली की पायल नें प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्र, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष डॉ अंबिकेश प्रताप सिंह, अटेवा के ब्लाक अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, अटेवा के महामंत्री राहुल कुमार मिश्र, प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री लालचन्द, नरेंद्र पांडेय, कोषाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, क्रीड़ा प्रभारी भान प्रताप शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष रणविजय सिंह, सुरेश सिंह, दयाशंकर मौर्य, रविशंकर मिश्र, सवितेन्द्र मिश्र, केशरी नंदन दूबे, मनोज कुमार सिंह, पंकज त्रिपाठी, श्रवण कुमार, छोटेलाल, बृजेश पासवान, राम बहादुर सिंह, वेद प्रकाश मिश्र, दिनेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, मधुकर पटेल, सचिन पटेल, कैलाश पाल, अभिषेक पटेल, मनीश मौर्य, अखिलेश मौर्य, अंजनी लाल, प्रदीप चौरसिया, जय प्रकाश, बृजेश सिंह, शैलेश कुमार, सुभाष यादव, कमला त्रिपाठी, इंदु सिंह, सीता सिंह, जागृति सिंह, सविता सिंह, शालिनी रघुवंशी, खुशबू सिंह, किरन यादव, सुशील कुमार मिश्र, पियूष कुमार, ओम प्रकाश, नवीन पांडेय, अशोक कुमार यादव, विनोद कुमार दूबे, राजीव कुमार सिंह, सफीक अहमद, प्रमोद कुमार सिंह, विजय सिंह अभिषेक जायसवाल, रमेश कुमार चतुर्वेदी, शेर बहादुर शुक्ला, अंजनी शुक्ला, देवी प्रसाद पाल सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कम्पोजिट कटसारी के प्रधानाध्यापक विजय प्रताप सिंह ने किया।
Tags
खेल समाचार