राणा प्रताप पीजी कालेज में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ
सुलतानपुर 09 नवम्बर।जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा राणा प्रताप पीजी कालेज में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम शुभारम्भ किया गया। वहीं सभी तहसीलों में उप जिलाधिकारियों द्वारा मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये मतदाता बनना बहुत जरूरी है। उन्होंने कालेज के छात्र व छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2023 के आधार पर वोटर आईडी बनवाने के साथ-साथ सभी अपना पंजीकरण मतदाता सूची में अवश्य करायें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को निर्वाचन के समय मतदान अवश्य करना चाहिये। उन्होंने कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन, नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन की मतदाता सूची अलग-अलग है। जिलाधिकारी ने बताया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम 09 नवम्बर, 2022 से 08 दिसम्बर, 2022 तक जनपद के पॉचों मतदाता पंजीकरण केन्द्रों सदर तहसील के अन्तर्गत राणा प्रताप पीजी कालेज, जयसिंहपुर में सीता देवी गर्ल्स महाविद्यालय बरौसा, बल्दीराय में हर्ष महिला पीजी कालेज देहली, लम्भुआ में संजय गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चौकिया तथा तहसील कादीपुर के अन्तर्गत संत तुलसीदास पीजी कालेज में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम संचालित किया गया।नाम सम्मिलित किये जाने हेतु प्रारूप-6 पर आवेदन करना होगा। इसी प्रकार प्रवासी निर्वाचक का नाम सम्मिलित किये जाने हेतु प्रारूप-6 क, मतदाता सूची से नाम हटाये जाने हेतु प्रारूप-7, सम्मिलित मतदाताओं की प्रविष्टि में शुद्धि के लिये प्रारूप-8 तथा एक ही निर्वाचक क्षेत्र के अन्तर्गत एक बूथ से दूसरे बूथ में नाम स्थानान्तरण हेतु प्रारूप-8ए पर आवेदन करना होगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी व भारी संख्या में छात्र व छात्रायें मौजूद रहे।
Tags
चुनाव समाचार