पेड़ से टकराकर अनियंत्रित बाइक, बाइक सवार एक युवक की मौत तो दूसरा घायल
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कामतागंज शम्भूगंज मार्ग पर पुरेधना गांव के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार दो युवक पेड़ से टकरा गए। इस सड़क हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो युवकों को ग्रामीणों के सहयोग एम्बुलेंस बुलाकर भदैया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। मृतक युवक की पहचान भदैया ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत बरसड़ा ग्रामसभा के निवासी किसन पुत्र स्वर्गीय प्यारे लाल के रूप में हुई।डाक्टर ने बताया कि किसन की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल सुल्तानपुर में भेज दिया गया है। दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष लंभुआ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दो युवक एक मोटरसाइकिल से कामतागंज से अपने घर बरसड़ा की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में तेज रफ्तार होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
Tags
विविध समाचार