शादी समारोह से घर लौट रहे बाइक सवार की ट्रक की टक्कर से एक की मौके पर मौत तो दूसरे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
प्रतापगढ़। शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर के लिए जा रहे दो व्यक्ति की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। पूरा मामला प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग राजगढ़ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टाइनी शाखा के सामने यूटर्न का है!जहां गुरुवार की देर रात अशोक और अजीत बबुरहा गांव बृजलाल हरिजन की लड़की की शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर करकटेपुर बहरिया प्रयागराज जा रहे थे जब राजगढ़ टाइनी शाखा के सामने पहुंचे तो यूटर्न से मुड़कर प्रयागराज की ओर बढ़े उसी बीच ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।जिसमें अजीत कुमार(43) की मौके पर मौत हो गई थी जबकि साथी अशोक कुमार(57) की हालत गंभीर बनी हुई थी।टक्कर मारकर ट्रक मौके से फरार हो गई।राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस।राहगीर व डायल 112 की पुलिस की मदद से घायल को भेजा गया जिला अस्पताल और मृतक को भेजा गया मर्चरी हाउस।सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे देल्हूपुर थाना अध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर हाईवे पर फैले हुए खून को पानी डलवा कर साफ कराए और बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने पर ले गए।इलाज के दौरान घायल अशोक की भी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम।दोनों मृतक के परिजन थाने पहुंच गये।पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Tags
विविध समाचार