"मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान" विषय पर मीडिया कार्याशाला हुई आयोजित
सुलतानपुर। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में प्रेरणा सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत मीडिया कार्याशाला का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत ‘‘मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान‘‘ विषय पर शपथ दिलाया गया एवं हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर कार्यक्रम का शुभारम्भ भी किया गया। तत्पश्चात बेटियों को समाज में गौरव पूर्ण स्थान दिलाने हेतु उपस्थित मीडिया बन्धुओं से उनके सहभागिता के लिये प्रेरित किया गया। समाज के चौथे स्तम्भ के रूप में मीडिया कार्य कर रही है, जिसके माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाये जाने में मीडिया बन्धुओं की सहभागिता की अपेक्षा की गयी। जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत योजना संचालन एवं अर्न्तविभागीय सहयोग द्वारा मीडिया के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार पर सहयोग करने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। महिला कल्याण अधिकारी द्वारा संचालित समस्त योजनाओं यथा-पति की मृत्योपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, निराश्रित महिला पुनर्विवाह दम्पत्ति पुरस्कार, निराश्रित महिला, पुत्री की शादी अनुदान योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 व सामान्य एवं सखी वन स्टाप सेन्टर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मण सिंह द्वारा मीडिया कार्यशाला में में जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक एस0के0 सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, जिला महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, सेंटर मैनेजर सीता सिंह, जिला समन्वयक सरोज यादव, जिला समन्वयक संतोष कुमार पाल एवं जनपद के सम्मानित मीडिया बन्धु उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार