धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में क्रांतिकारी जननायक बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरपी यादव की अध्यक्षता में एवं विशिष्ट अतिथि नीरज कुमार व शशि उईके मुख्य अतिथि मनीष ठाकुर के आतिथ्य में आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि नीरज कुमार ने बिरसा मुंडा के जीवन के बारे में जिसमें वह क्रांतिकारी कैसे बने उनकी शिक्षा-दीक्षा को विस्तार रूप से बताया। इसके पश्चात डॉ.अनिल अहिरवार ने बताया कि किस प्रकार से आदिवासियों ने अपनी संस्कृति को संरक्षित रखा है। शशि उईके व मनीष ठाकुर ने इस गौरव दिवस को मनाने का उद्देश्य समझाया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ.आरपी यादव ने बताया कि समाज का हर वर्ग समान है और हमें हर वर्ग को लेकर कार्य करना होगा। इसके बाद प्राध्यापक गण में रामप्रकाश डेहरिया, डॉ.गौतम पाटील, डॉ.स्मिल बेलिया, डॉ.नवीन चौरसिया व महाविद्यालय की छात्रा नंदनी नागरे ने अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही कार्यक्रम के सदस्य डॉ.अजीत डेहरिया, आत्माराम सोलंकी, सूर्यकांत शुक्ला ने आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम का संचालन यशोदा उईके द्वारा व आभार प्रदर्शन डॉ.कविता चहल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मनीष पटेल, डॉ.सोलंकी, डॉ.ज्योति राजोरिया, डॉ.विवेक तिवारी, डॉ.एसपी साकेत, जयगोविंद सनोडीया, डॉ. नीरज खंडागले, डॉ.नोखेलाल साहू, मनोज जैन आदि प्राध्यापक गण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार