सांसद एवं विधायक सदर ने संयुक्त रूप से हनुमान मंदिर एवं बाम्बेस्वर मंदिर की रखी आधारशिला
बांदा। सांसद बांदा-चित्रकूट आर0के0 सिंह पटेल व सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने संयुक्त रूप से उ0प्र0 पर्यटन विभाग के अन्तर्गत डुंगरी के हनुमान जी मंन्दिर एवं बाम्बेश्वर मंन्दिर के पर्यटन विकास कार्य हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर शिलांन्यास की आधार शिला रखी। इन कार्यो के अन्तर्गत उपरोक्त दोनो स्थलों में सोलर लाइट, आर0सी0सी0 बेंच, बाउण्ड्रीवाल, इण्टरलाकिगं, यात्री सेड, पार्क का जीर्णोधार व गेट आदि का कार्य किया जायेगा। सांसद द्वारा बताया गया कि इन मंन्दिरों के विकास से जहॉ हम अपने पौराणिक धरोहरों को सुरक्षित कर उनको सवार सकेंगे। वही अपने संस्कृति एवं विचारधारा से बेहतर तरीके से परिचित होते हुये यह स्थान स्थानीय नगरिको के लिए एक सुगम पर्यटन स्थल की तरह विकसित होगा। सदर विधायक द्वारा मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का इन पर्यटन विकास कार्यो की स्वीकृति हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। डुंगरी के हनुमान जी मंन्दिर में कार्य की लागत लगभग 50 लाख एवं बाम्बेश्वर मंन्दिर के कार्य की लागत लगभग 20 लाख रू0 है। इस अवसर पर साथ में कुलदीप त्रिपाठी, इटरा प्रधान ललित गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला, नगर अध्यक्ष राकेश गुप्ता दद्दू एवं राजेश गुप्ता, पंकज रैकवार, राहुल सिंह, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, विधायक प्रतिनिधि ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह शैलू, पुष्कर द्विवेदी, अनुरूद्ध त्रिपाठी, मयंक ओमर, मनोज पुरवार, कल्लू सिंह राजपूत, आशीष गुप्ता, संन्तू गुप्ता, अंकित बासू, पुत्तन महराज, वीर दीक्षित साहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व भाजपा पदाधिकारी के साथ साथ मोहल्लेवासी उपस्थित रहें।
Tags
विविध समाचार