छेड़खानी का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, दबंगों ने मारी गोली, ट्रामा सेंटर रेफर
केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के खैरातपुर गांव का है जहां शादी समारोह में कुछ मनबढ़ युवक एक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए, जिसमें लाठी-डंडों की चोट से एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ तो दूसरा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली लगने वाले युवक को जगदीशपुर सीएससी से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष जगदीशपुर से वार्ता करने पर उन्होंने बताया एक शादी समारोह में छींटाकशी को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट के रूप में बदल गया। कुछ युवकों ने एक पक्ष के 4 लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया तथा घायलों में एक युवक को गोली भी मार दी जिसको इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल युवक खतरे से बाहर है। मामले में 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार