सामूहिक विवाह योजना में शामिल हुये विधायक विनोद सिंह व विधायक राज प्रसाद उपाध्याय
नवयुगल जोड़ों को दिया आशीर्वाद और उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें
सुल्तानपुर। जिले के कूरेभार ब्लाक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह मुख्य अतिथि और सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुये थे। इस आयोजन में 106 जोड़े हिन्दू जोड़ों ने सात फेरे लिए जबकि 2 मुस्लिम जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान विधायक द्वय ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही सभी जोड़ों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम मे संबोधित करते हुये विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने समाज कल्याण विभाग और बीडीओ को इस आयोजन पर बधाई दी। विधायक विनोद सिंह ने देश के प्रधानमंत्री और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस आयोजन पर जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पहले सामूहिक योजना में नवदम्पत्तियों को समान दिया जाता था जबकि अब सभी जोड़ों को 35 हजार रुपये उनके खाते में दिया जाता है। ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान रघुनाथ पाल, डॉ पवन यादव, राजकुमार पांडेय, गिरीश श्रीवास्तव, देव नारायण तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, श्याम बहादुर पांडे पूर्व जिला पंचायत सदस्य, संतोष सिंह प्रधान महमूदपुर, अनिल सिंह महमूदपुर, उत्तम सिंह वरिष्ठ नेता भाजपा सहित तमाम लोग वहां मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार