नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
बांदा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में प्र0अधिकारियों व सहायक प्र0अधिकारियों की नगर पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारियोें के सम्बन्ध में बैठक सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निकाय निर्वाचन की अभी से तैयारी करने हेतु निर्वाचन आयोग के साफ्टवेयर में विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का डाटा फीडिंग, मतदान, मतगणना कार्मिकों का पूर्ण विवरण फीड कराये जाने तथा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्र0अधिकारी यातायात को हल्के एवं भारी वाहनों की व्यवस्था, ईधन आपूर्ति, रूट चार्ट की तैयारी एवं आवश्यक कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र के बूथों का भ्रमण कर बाउन्ड्री वाॅल, फर्नीचर, खिडकी-दरवाजे, शौचालय, रैम्प, पेयजल, विद्युत आदि व्यवस्थाओं को गहनता से निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने प्र0अधिकारी वीडियोग्राफी को निर्देशित किया कि नामांकन से मतगणना एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों, स्ट्रांग रूम इत्यादि में कैमरों की व्यवस्था करने हेतु तैयारी करें। उन्होंने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण दिलाये जाने के सम्बन्ध में स्थलों का चयन किये जाने तथा आर0ओ0 व ए0आर0ओ0 की नियुक्ति करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त प्र0अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन सेे सम्बन्धित जो कार्य एवं दायित्व दिये गये हैं उनकी तैयारी समय से पूर्ण कर लें। उन्होंने बैठक में बनाये जाने वाले मतदान केन्द्रों, मतदेय स्थलों आदि के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए निर्वाचन से जुडे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास मिश्रा सहित प्र0सहायक, प्र0अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
चुनाव समाचार