डेंगू संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने डेंगू वार्ड का निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश
केएमबी रुखसार अहमद
सुलतानपुर। डेंगू एवं मलेरिया के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य महकमे द्वारा की जा रही सारी कोशिशें फिलहाल डेंगू मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को रोकने में सफल नहीं हो पा रही हैं। स्वास्थ्य महकमे द्वारा जगह-जगह जांच कैंप लगाकर डेंगू एवं मलेरिया की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में प्रतिदिन नए मरीजों के मिलने से आमजन के साथ-साथ स्वास्थ्य महकमे का चिंतित होना स्वाभाविक है। डेंगू संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा शुक्रवार को जिला चिकित्सालय के डेंगू वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डेंगू के संक्रमण से प्रभावित मरीजों हेतु किये गये प्रबन्ध और व्यवस्थाओं जैसे प्लेटलेट्स, दवाओं की उपलब्धता आदि का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने डेंगू वार्ड में मरीजों और उनके साथ आये हुए तीमारदारों से स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित साफ-सफाई एवं एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव कराते रहें, ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करें कि चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ की वार्डों में नियमित रूप से तैनाती होनी चाहिये, जिससे मरीजों की देखभाल बेहतर तरीके से हो सके।
Tags
विविध समाचार